उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों को बालिकाओं को उच्च शिक्षा से जोड़ने व अजीम प्रेमजी फाउंडेशन छात्रवृत्ति योजना की जानकारी देने के लिए सेमीनार का आयोजन किया। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन छात्रवृत्ति योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय की 55 छात्राओं को पंजीयन किया गया है। यहां छात्राओं को फाउण्डेशन में छात्रवृत्ति योजना पंजीयन प्रक्रिया सीखाने के लिए लाइव डेमो दिखाया गया। इस योजना के तहत 10वी व 12 वीं की पढ़ाई सरकारी विद्यालय पूरी करने के बाद कॉलेज में प्रवेश लेने पर प्रतिवर्ष 30 हजार रूपये की स्कॉलरशिप प्रदान कि जायेगी।
पेसिफिक विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. हेमन्त कोठारी ने बताया कि दक्षिण राजस्थान में कई प्रतिभावान छात्राएं हैं जो आर्थिक असक्षमता के कारण स्नातक की पढ़ाई छोड़ देती हैं जबकि ऐसी छात्राओं के लिए अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा छात्रवृत्ति योजना संचालित की जा रही है। पेसिफिक विश्वविद्यालय अपनी स्थापना के समय से जरूरतमंद विद्यार्थियों खासतौर पर बालिका शिक्षा पर जोर देता रहा है, यहां कई छात्राओं को निःशुल्क या छात्रवृत्ति के माध्मय से स्नातक की शिक्षा प्रदान की जा चुकी है।जिसमें छात्राओं को पंजीयन से लेकर छात्रवृत्ति प्राप्त करने तक के बारे प्रायोगिक रूप से जानकारी दी गयी, यहां विश्वविद्यालय में अध्ययनरत 55 छात्राओं का ओरिएंटेशन किया गया और उनका योजना में पंजीयन करवाया गया।
अजीज प्रेमजी फाउण्डेशन के कार्यक्रम संयोजक विष्णु जोशी ने बताया कि पेसिफिक विश्वविद्यालय ने छात्राओं को जागरूक करने के लिए सेमीनार का आयोजन करके एक अच्छी पहल की है। फाउण्डेशन की ओर से सरकारी विद्यालयों से 10वीं व 12वीं उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को स्नातक के दौरान प्रतिवर्ष 30 हजार रूपये की स्कॉलरशिप दी जा रही है। छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए पंजीयन करना आसान है जो छात्राएं इस योजना में पंजीयन करवाना चाहती हैं वे 30 सितम्बर पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं।