उदयपुर। पेसिफिक यूनिवर्सिटी में चल रहे दक्षिण राजस्थान के सबसे बड़े जॉब फेयर में विद्यार्थियों और कम्पनियों का उत्साह चरम पर है। पांच दिवसीय वर्चुअल जॉब फेयर 2025 में अब तक 3000 से अधिक विद्यार्थी इंटरव्यू दे चुके हैं और 70 से अधिक प्रतिभागी शॉर्ट लिस्ट किये जा चुके हैं वहीं कई प्रतिभागी अगले राउण्ड में पहुंच गये हैं। इस जॉब फेयर की सबसे बड़ी विशेषता है कि इसमें भारत के कई राज्यों के साथ विदेशी कम्पनियां सहित 88 नामी कम्पनियां प्लेसमेंट कर रही हैं।
विभागाध्यक्ष प्लेसमेंट डिपार्टमेंट डॉ. शंकर चौधरी ने बताया कि इस मेले में 2500 से अधिक जॉब ओपनिंग्स हैं जसमें 3 से लेकर 10 लाख रुपये प्रतिवर्ष तक के पैकेज की पेशकश की जा रही है। पेसिफिक विश्वविद्यालय की ओर से हर साल एकाधिक बार जॉब फेयर का आयोजन किया जाता है जिसमें हजारों विद्यार्थियों को प्लोसमेंट हो चुका है। वर्चुअल जॉब फेयर में लिए एमआरएफ, एंजेल, सीएट, आईटीसी, टाटा केपिटल, जस्ट डायल के साथ अनेकों बड़ी कम्पनियां प्लेसमेंट में रूचि दिखा रही हैं।
जॉब फेयर के सहायक संयोजक डॉ. नरेन्द्र चावड़ा ने बताया कि फेयर में दूसरे व तीसरे दिन पेन्टोर फार्मा, थ्री टी लॉजिस्टिक, मेक्स व्यू, आनन्द टेल्क, ब्लेक सोप, ऐरामा, पहल फाईनेंस, केडल लेण्ड, प्राइम फिस लिमिटेड, कबीर फाईनेंस, कैप्टन ट्रेक्टर, क्यूबिकल सर्कल सहित कई बड़ी कम्पनियों ने छात्रों का इंटरव्यू लिया और कई छात्रों का चयन किया। यहां एमबीए, एम कॉम, बीसीए, बी.कॉम, लॉ, बी. फार्मा, बी. टेक, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा, बीए, एमए और फायर एंड सेफ्टी के विद्यार्थी भाग सकते हैं। यहां बैंकिंग एंड फाईनेंस, इफ्रास्ट्रक्चर, इंजीनियरिंग, शिक्षा, ट्रावेल एंड ट्यूरिज्म, एग्रीकल्चर, फार्मेसी, हेल्थ एंड रियलस्टेट, बीपीओ एंड काउन्सलिंग और आईटी क्षेत्र में प्लेसमेंट के लिए कम्पनियां इंटरव्यू कर रही हैं।