GMCH STORIES

चित्रगुप्त सभा उदयपुर का स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह आयोजित

( Read 7321 Times)

14 Oct 25
Share |
Print This Page
चित्रगुप्त सभा उदयपुर का स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह आयोजित

उदयपुर श्री चित्रगुप्त सभा का स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह सभा भवन पर दिनांक 13 अक्टूबर,2025 को आयोजित हुआ | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर  एन. डी माथुर, वाईस चांसलर,  विवेकानंद  ग्लोबल यूनिवर्सिटी,जयपुर ने अपने उद्बोधन में कहा हमारे समाज के सभी बुजुर्ग ही समाज की नीव है हमे उनसे सीख ले कर आगे बढ़ना है |शिक्षा हमारा अधिकार है और आने वाले  भारत का भविष्य इस पर आधारित  है |
डॉ माथुर ने यह भी कहा की माथुर समाज एक संगठन नहीं बल्कि एक विचारधारा है वही हमारी पहचान है  एवं काबिलियत पहला द्वार खोलती है  जो आपके भीतर की क्षमताएं और प्रतिभाएं आपको एक अवसर देती हैं,ज्ञान दूसरा द्वार खोलता है, जो  आपको यह जानने में मदद करता है कि उस अवसर को कैसे भुनाया जाए |
कार्यक्रम के  विशिष्ट अतिथि ललित नारायण माथुर प्रमुख उद्यमी  ने सभी का प्रोत्साहन  कर  समाज को नयी दिशा की और बढ़ने के लिए प्रेरित किया |
समारोह में  श्रीमती चंचल माथुर, जिला परिवहन निरीक्षक भी उपस्थित रही एवं  सभी विद्यार्थियों का प्रोत्साहन किया |
सभा अध्यक्ष भुवनेश्वर माथुर ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन कर कहा की हमारे समाज ने शिक्षा , कला , व्यापार एवं सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है | हमारे वरिष्ठ सदस्य जो हमारे समाज की नीव है उनके मार्गदर्शन  से हम निरन्तर प्रगति कर रहे है |हमारे समाज के भामाशाह जिनके निरंतर सहयोग से समाज को वित्तीय सहायता भी प्राप्त होती है |हमारे समाज द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवार एवं विद्यार्थियों को आर्थिक सहयता भी दी जा रही है जिससे की कोई शिक्षा से वचित न रहे |उन्होंने ये भी कहा की इस सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाले 75 वर्ष से अधिक आयु  प्राप्त करने वाले 19 का अमृत सम्मान किया गया,शिक्षा के क्षेत्र में उच्च योग्यता वाले 18,विशेष योग्यता एवं सामाजिक स्तर पर सम्मानित होने वाले 15, सेवा सम्मान 11,समाज के भामाशाह 15 एवं  01  आइकॉनिक चेहरा अवार्ड  से सम्मानित किए गए |
समारोह में दिव्यांशी, दिव्या,कौस्तुभि ,धर्मिष्ठा एवं  भुवि द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी गयी | समारोह में समाज के 225  से अधिक समाज जन द्वारा स्नेह भोज का भी आनंद  लिया गया |
धन्यवाद् मुख्यसचिव दिनेश माथुर ने दिया एवं मंच संचालन राजकुमार माथुर एवं मूमल माथुर ने किया |


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like