GMCH STORIES

सप्तशक्ति कमांड द्वारा  जयपुर में वीर जवानों  और पूर्व सैनिकों को सम्मानित  करते हुए  ‘ऑनर रन’ के प्रारंभ के रूप में,  प्रथम प्रोमो रन आयोजित किया गया

( Read 2024 Times)

13 Oct 25
Share |
Print This Page

सप्तशक्ति कमांड द्वारा  जयपुर में वीर जवानों  और पूर्व सैनिकों को सम्मानित   करते हुए  ‘ऑनर रन’ के प्रारंभ के रूप में,  प्रथम प्रोमो रन आयोजित किया गया

Jaipur : 12 अक्टूबर 2025 को जयपुर में “भारतीय सेना: शौर्य और बलिदान की परंपरा” की थीम पर 6 किलोमीटर का प्रोमो रन सफलतापूर्वक आयोजित किया गयाजो की आगामी ‘ऑनर रन’ 07 दिसंबर 2025 के पूर्वसुरुआत के रूप में था ।

रन की शुरुआत गांडीव स्टेडियम से हुई और यह क्वीन्स रोड और जयपुर मिलिट्री स्टेशन होते हुए पुनः गांडीव स्टेडियम पर समाप्त हुई। इस दौड़ का फ्लैग ऑफ लेफ्टिनेंट जनरल एच एस वांद्राचीफ ऑफ़ स्टाफ सप्त शक्ति कमांड द्वारा किया। इस कार्यक्रम में सैनिकपूर्व सैनिकपरिवारजन और स्थानीय नागरिकों ने उत् साहपूर्वक भाग लियाजो जयपुर में भारतीय सेना के प्रति गहरी श्रद्धा और सम्मान को दर्शाता है।

 

प्रमो रन का उद्देश्य भारतीय सेना के वीर सैनिकों और पूर्व सैनिकों के साहस और बलिदान को सम्मानित करनातथा नागरिकों में फिटनेसस्वास्थ्य और राष्ट्रभक्ति की भावना को बढ़ावा देना था। प्रतिभागियों की भारी संख्या ने सेना और जनता के बीच मजबूत और स्थायी बंधन को स्पष्ट रूप से दिखाया।

 

आगामी ‘ऑनर रन’ दिसंबर में 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और किलोमीटर की श्रेणियों में आयोजित किया जाएगाऔर इसमें पूरे क्षेत्र से बड़ी संख्या में प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है। यह पहल भारतीय सेना की राष्ट्रीय एकताशारीरिक स्वास्थ्य और जन सहभागिता को बढ़ावा देने  और पूर्व सैनिकों को सम्मान देने की निरंतर प्रतिबद्धता को उजागर करती है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like