**सूरतगढ़: विधायक डूंगर राम गेदर का 58वां जन्मदिन 4 सितंबर को जनसेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर सूरतगढ़ के अरोड़वंश धर्मशाला में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। सेवा संस्थान, राजस्थान के संयोजक डॉ. गौरीशंकर निमिवाळ ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे और महादान का पुण्य कार्य करेंगे।
इसके अतिरिक्त, सेवा संस्थान ने बताया कि राजस्थान के विभिन्न जिलों और उपखंड मुख्यालयों पर रक्तदान, वृक्षारोपण, मेडिकल चेकअप शिविर, गरीब बच्चों को स्टेशनरी वितरण, फलाहार, और गोशालाओं में गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाने जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
गौरतलब है कि विधायक गेदर का जन्मदिन पिछले 10 वर्षों से रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए जाना जाता है, जिसमें हजारों यूनिट रक्त एकत्रित किया जाता है और जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराया जाता है। इस बार भी 30 अगस्त से 15 सितंबर तक राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली में जनसेवा दिवस सप्ताह के रूप में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।