ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल के सांसद अनुभव मोहंती सोमवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। अभिनेता व केंद्रपाड़ा के सांसद मोहंती ने पिछले दिनों बीजद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी में मोहंती ने यहां भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मोहंती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षो में संसद में तीन तलाक की प्रथा को समाप्त करने और नए आपराधिक कानूनों को लाने सहित कईं ऐतिहासिक विधेयकों के पारित होते हुए देखने पर उन्हें गर्व है।