रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि यह तय है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) आगामी लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटें जीतकर सत्ता में लौटेगा। असम में राजग के तीन सहयोगी दलों- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), असम गण परिषद और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरेशन (यूपीपीएल) के कार्यंकर्ताओं को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि यदि नरेन्द्र मोदी की अगुवाईं वाली सरकार तीसरे कार्यंकाल के लिए सत्ता में लौटती है तो राज्य में एक भी कच्चा मकान नहीं होगा तथा सभी के पास पक्के मकान होंगे। उन्होंने कहा, इस बात में रत्ती भर संदेह नहीं है कि केंद्र में हमारी ही सरकार बनेगी। मुझे विश्वास है कि राजग 400 से अधिक सीटें जीतेगा।