उदयपुर। पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा में चिकित्सकों ने दस महीने के बच्चे का सफेद मोतियाबिन्द का सफल उपचार किया है।
चैयरमेन आशीष अग्रवाल ने बताया कि पिम्स हॉस्पिटल के नेत्र विभाग ने एक नई उपलब्धि हांसिल की है। इसमें नेत्र विभाग के प्रमुख फेको सर्जन डॉ. नितिन सिंह और उनकी टीम की डॉ. संध्या नागदा, डॉ. श्रेया ने दस महीने के बच्चे का सफल मोतियाबिन्द निकाला है जो कि एक जटिल ऑपरेशन है। इसमें खराब लैंस के साथ लैंस की झिल्ली का कुछ हिस्सा भी निकालना पड़ता है। बच्चा पैदा होने के बाद कुछ भी नहीं देख पा रहा था पर अब दोनों आंखों के ऑपरेशन के बाद देखने लगा है। अब रीहैबिलिटेशन प्रक्रिया शुरू की जा रही है जिसमें डॉ. नितिन सिंह बच्चे की दृष्टि को और प्रबल करने के लिए कई नए कारगर तरीके उपयोग में लाये जाएंगे।