GMCH STORIES

राज्यसभा ने दी अपने पूर्व सदस्य शांति भूषण को श्रद्धांजलि

( Read 2518 Times)

03 Feb 23
Share |
Print This Page

राज्यसभा ने दी अपने पूर्व सदस्य शांति भूषण को श्रद्धांजलि

राज्यसभा ने बृहस्पतिवार को मशहूर कानूनविद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शांति भूषण को श्रद्धांजलि दी और सदस्यों ने उनके सम्मान में अपने स्थानों पर खड़े होकर कुछ क्षणों का मौन रखा। सुबह, उच्च सदन की बैठक शुर होने पर सभापति जगदीप धनखड़ ने पिछले दिनों शांति भूषण के निधन होने का जिा किया। सभापति ने कहा कि पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री शांति भूषण जुलाईं 1977 से अप्रैल 1980 तक उच्च सदन के सदस्य थे। शांति भूषण का जन्म 11 नवंबर, 1925 को उत्तर प्रदेश के बिजनौर में हुआ था और वह लोक हित से जुड़े मुद्दों को लेकर मुखर रहते थे। सभापति ने बताया कि जब वह 1989 में 9वीं लोकसभा के लिए चुने गए थे, तब से ही उनके शांति भूषण के साथ व्यक्तिगत संबंध थे। उल्लेखनीय है कि प्रख्यात न्यायविद शांति भूषण का संक्षिप्त बीमारी के बाद 31 जनवरी को दिल्ली स्थित उनके घर में निधन हो गया था। वह 97 साल के थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like