GMCH STORIES

गुजरात से 27 साल के कुशासन को जड़ से उखाड़ने का समय आ गया है: खड़गे

( Read 2843 Times)

30 Nov 22
Share |
Print This Page

गुजरात से 27 साल के कुशासन को जड़ से उखाड़ने का समय आ गया है: खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में महंगाईं, बेरोजगारी, कोरोना महामारी के कारण हुईं मौतों और किसानों से विश्वसघात समेत कईं मुद्दों को लेकर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी पर प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश से 27 वर्षो के कुशासन को जड़ से उखाड़ने का समय आ गया है। खड़गे ने कईं ट्वीट के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि लोग अब 27 साल का हिसाब मांग रहे हैं। उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी जी, यूं इधर-उधर की बात मत कीजिये, ये बताइये कि क़ाफि़ला क्यूं लुटा ? क्यों गुजरात का हर वर्ग - युवा, किसान, महिला, छोटा व्यापारी, दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग सब भाजपा से त्रस्त हैं उ 27 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब। खड़गे ने कहा, गुजरात के लोगों की आमदनी, राष्ट्रीय औसत से है कमउ नोटबंदी, गलत थी, जीएसटी और कोरोना काल में मदद न मिलने से गुजरात के हर वर्ग की कमर टूट गईं है। महंगाईं के लगातार झटकों से जनता का जीना दुश्वर हो गया है। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like