नई दिल्ली। टिकट कटने से नाराज भाजपा सांसद उदित राज ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। भाजपा ने उत्तर पश्चिमी दिल्ली से उदित राज की जगह सूफी गायक हंसराज हंस को अपना प्रत्यासी बनाया था। जिसके बाद दलित नेता के तौर पर पहचान रखने वाले उदित राज ने पार्टी छोड़ दी। इससे पहले उदित राज ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष मनोज तिवारी का जिक्र किया करते हुए कहा था कि उत्तर पश्चिमी सीट पर उम्मीदवार घोषित क्यों नहीं किए जा रहे हैं।