बाबा रामदेव जन्म स्थली मेले में नेत्र जांच कराने उमड़े लोग

( Read 1562 Times)

24 Aug 25
Share |
Print This Page

बाबा रामदेव जन्म स्थली मेले में नेत्र जांच कराने उमड़े लोग

 

बाड़मेर। बाबा श्री रामदेवजी अवतार धाम मंदिर विकास समिति रामदेरिया के तत्वावधान में मेले मंे बाड़मेर जन सेवा समिति द्वारा संचालित नेत्र ज्योति चिकित्सालय एवं जिला अंधता निवारण समिति बाड़मेर की ओर से षनिवार से तीन दिवसीय नेत्र जांच का अर्द्ध कुंभ षिविर बाबा रामदेव अवतार धाम गांव में लगाया गया। पहले दिन करीबन तीन सौ से अधिक लोगों ने आंखों की जांच करवाई। आंखों में मोतियाबिंद पाए जाने वाले रोगियों को बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित नेत्र ज्योति चिकित्सालय में निःषुल्क ऑपरेषन किए जाएंगे। आंखों की जांच उपरान्त चिकित्सक द्वारा उचित परामर्ष दिया गया।

बाड़मेर जन सेवा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाष मेहता ने बताया कि बाबा रामदेव अवतार धाम में लगने वाले मेले को देखते हुए 23 से प्रारंभ हुआ नेत्र जांच षिविर 25 अगस्त तक चलेगा। जिसमें नेत्र जांच तकनीकीषियन टीम हजारों लोगों की जांच की जा रही है। जांच उपरान्त उन्हें निःषुल्क चष्मे, दवाईयों का भी वितरण किया जाएगा। साथ ही मोतियाबिंद पाए जाने पर बाड़मेर जिला मुख्यालय नेत्र चिकित्सालय लाकर ऑपरेषन भी किए जाएंगे। इस दौरान दंत चिकित्सक, फिजिषियन की भी टीम अपनी सेवाएं दे रहे है। बाबा श्री रामदेव जी अवतार धाम मंदिर विकास समिति रामदेरिया के सह सचिव ओमप्रकाष चंडक ने बताया कि नेत्र ज्योति चिकित्सालय की ओर से रोगियों के लिए निःषुल्क नेत्र जांच की जा रही है। तीन दिवसीय इस नेत्र कुंभ में हजारों लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। साथ ही दवाईयां चष्मे निःषुल्क दिए जा रहे है। इस दौरान व्यवस्थापक रावताराम राव, मुकेष सोनी आदि ने सेवाएं दी। उन्होंने आह्वान किया कि 25 अगस्त को सुबह अवतार धाम मंदिर में सुबह 7.15 बजे आरती होगी। इसके बाद सुबह 9.15 बजे ध्वजारोहण, सुबह 11 बजे से षाम 6 बजे तक जागरण होगी। जागरण में कुंभ वाणी लोक गायक की टीम द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। जागरण के लाभार्थी हुकमाराम, बालाराम गोदारा पनावड़ा होंगे। मेले में श्रीश्री 1008 महंत ओंकारभारती महाराज, श्रीश्री 1008 मगनपुरी महाराज, गुरूदेव मनोज्ञसुरीष्वर म.सा, युवाचार्य संत अभयदास महाराज के साथ-साथ कई कई प्रषासनिक अधिकारीगण, विधायक व गणमान्य लोग षिरकत कर मेले का ध्वजारोहण करेंगे। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like