मात्स्यकी महाविद्यालय, गुरु गोविंद सिंह मार्ग, सूरजपोल, उदयपुर की एलुमनाई एसोसिएशन (COFUAA) की नई कार्यकारिणी के चुनाव सम्पन्न कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। इस का कार्यकाल वर्ष 2025–2027 तक रहेगा । निर्वाचन अधिकारी प्रो. (डॉ.) सुबोध शर्मा, ओएसडी टू वाइस चांसलर (MPUAT) एवं पूर्व डीन, कॉलेज ऑफ फिशरीज, उदयपुर द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, सभी छह पदों के लिए केवल एक-एक नामांकन प्राप्त हुए। परिणामस्वरूप, नियमों के अनुसार सभी उम्मीदवारों को निर्विरोध रूप से निर्वाचित घोषित किया गया है। घोषित पदाधिकारियों में नरेश कुमार मेहता को अध्यक्ष, नरेश पुरी को उपाध्यक्ष, नयन चौहान को महासचिव, भावेश चौधरी को संयुक्त सचिव, अनिल सिंह शेखावत को कोषाध्यक्ष तथा नरपत चौधरी को वित्त सलाहकार पद पर निर्वाचित किया गया है। नई कार्यकारिणी तुरंत प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करेगी और COFUAA के संविधान एवं उपनियमों के अनुरूप कार्य करते हुए पूर्व छात्रों के कल्याण, छात्र सहयोग, और संस्थान के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेगी। नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ नरेश कुमार मेहता ने बताया कि मात्स्यकी महाविद्यालय की पूर्व छात्र परिषद वर्ष 2023 में स्थापित हुई थी, इसका उद्देश्य कॉलेज ऑफ फिशरीज उदयपुर के पूर्व छात्रों को एक साझा मंच पर जोड़ना और मत्स्य विज्ञान के क्षेत्र में नवाचार, सहयोग और विकास एवं शिक्षा को प्रोत्साहित करना है। मात्स्यकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ आर. एल. सोनी ने निर्वाचन अधिकारी और सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह नई टीम निश्चित रूप से एलुमनाई एवं संस्थान के बीच संवाद और सहयोग को और अधिक सशक्त बनाएगी।