GMCH STORIES

कृषि के विकास से ही देश का विकास: सीटीएई, उदयपुर में 23वीं एल्युमनी मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित

( Read 559 Times)

12 Oct 25
Share |
Print This Page

कृषि के विकास से ही देश का विकास: सीटीएई, उदयपुर में 23वीं एल्युमनी मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित

 

उदयपुर, कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय (CTAE), उदयपुर में रविवार को 23वीं एल्युमनी मिलन एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज लाइब्रेरी में संस्थापक अधिष्ठाता डॉ. के एन नाग की प्रतिमा अनावरण से हुई।


मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में डॉ. आर. एस. सोढ़ी, पूर्व प्रबंध निदेशक – अमूल एवं सीटीएई के स्वर्ण जयंती एलुमनाई, और डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक, कुलगुरु एमपीयूएटी उपस्थित रहे। डॉ. सोढ़ी ने डॉ. के एन नाग के योगदान और छात्रों के सर्वांगीण विकास में उनके महत्वपूर्ण प्रयासों को याद किया।

अपने प्रेरणादायक संबोधन में डॉ. सोढ़ी ने बताया कि उन्होंने कृषि अभियांत्रिकी की डिग्री इसी संस्थान से प्राप्त की और इसने उनके करियर को दिशा दी। उन्होंने तकनीक आधारित खेती, जल संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा और मूल्य संवर्धन की आवश्यकता पर बल दिया, जिससे ग्रामीण आजीविका सशक्त हो सके। उन्होंने “स्मार्ट और सतत ग्रामीण भारत” की परिकल्पना साझा की, जिसमें युवा अभियंता एग्री-स्टार्टअप्स, सहकारी संस्थाओं और डिजिटल कृषि के माध्यम से विकास को नई दिशा देंगे। छात्रों से आग्रह किया कि वे अपने तकनीकी ज्ञान को किसानों से जोड़ें और आत्मनिर्भर तथा समृद्ध कृषिअर्थव्यवस्था के निर्माण में योगदान दें।

कार्यक्रम में कुलगुरु डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक ने डायमंड, स्वर्ण और रजत जयंती वर्ष पूरे करने वाले एलुमनाई को साफा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने एलुमनाई को संस्थान का “पॉवर बैंक” बताया और वर्तमान छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया।

अर्पण सेवा संस्थान के संस्थापक डॉ. शुभकरण ने एलुमनाई के सिल्वर जुबिली अवसर पर कॉलेज के जरूरतमंद छात्रों के लिए वार्षिक 1 लाख रुपये सहायता देने का संधि पत्र सौंपा।

पूर्व छात्रों ने कॉलेज और छात्रावास की यादें ताज़ा कीं और अपने पुराने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में 12 छात्रों को उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए नगद पुरस्कार और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए, जबकि 9 पूर्व छात्रों को उनके क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य के लिए सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण में कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. सुनील जोशी ने बधाई और शुभकामनाएं दी।

समारोह का समापन “सीटीएई के रंग, एलुमनाई के संग” गीत से हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मंजीत सिंह, डॉ. कल्पना जैन और इंजि. पूनम महला ने किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like