उदयपुर, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, राजस्थान सरकार की ओर से संचालित "सांस्कृतिक सृजन" श्रृंखला के अंतर्गत 1 अक्टूबर 2025 को राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर एवं मौलिक संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में कहानी मंचन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
प्रसिद्ध लेखिका सुधा अरोड़ा की दो चर्चित कहानियों – "रहोगी तुम वही" और "जाओगे कहाँ" का मंचन किया जाएगा। ये कहानियाँ नारी चेतना, सामाजिक यथार्थ और मानवीय संबंधों की जटिलताओं को बेहद संवेदनशीलता से प्रस्तुत करती हैं। "रहोगी तुम वही" के निर्देशक वरिष्ठ रंगकर्मी शिवराज सोनवाल और "जाओगे कहाँ" का निर्देशन अमित व्यास ने किया है। कार्यक्रम में नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से इन कहानियों को जीवंत रूप में दर्शाया जाएगा, जिससे दर्शक साहित्य और रंगमंच के अद्भुत संगम का अनुभव कर सकेंगे। इस साहित्यिक-सांस्कृतिक संध्या में शहर के साहित्यप्रेमियों, रंगकर्मियों एवं विद्यार्थियों की सहभागिता रहेगी। प्रवेश निःशुल्क रहेगा।