कोटा / मिशन बाल मन तक के अंतर्गत बच्चों को साहित्य से जोड़ने के किए साहित्यकार डॉ. इंदु बाला शर्मा की पहल पर जंक्शन क्षेत्र स्थित भुवनेश बाल मंदिर विद्यालय में विगत दिनों " बरसात" विषय पर आयोजित कविता पाठ प्रतियोगिता में 50 विद्यार्थियों ने काव्य पाठ किया।
काव्य पाठ प्रतियोगिता में कक्षा 7 की क्षितिज कदम प्रथम, सफिया द्वितीय और कक्षा 3 की राधिका तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता विद्यालय प्राचार्य रेणु कार्यकांत और श्रीमती मुक्ता चतुर्वेदी ने रुचि पूर्वक आयोजित करवाई।