GMCH STORIES

शायराना उदयपुर का भक्ति रस आधारित सावन मेगा मिलन समारोह उत्साह उमंतिग से हुआ]

( Read 1424 Times)

30 Jul 25
Share |
Print This Page
शायराना उदयपुर का भक्ति रस आधारित सावन मेगा मिलन समारोह उत्साह उमंतिग से हुआ]

उदयपुर: विगत 15 वर्षों से उदयपुर शहर में साहित्य और संगीत की निशुल्क सेवा करने वाले शायराना उदयपुर ने प्रतिमाह आयोजित होने वाले मेगा मिलन समारोह के तहत इस माह 27 जुलाई रविवार को ऐश्वर्या कॉलेज में सावन संगीत मिलन  समारोह का आयोजन किया] जिसकी थीम भक्ति सुफी रस रखी गई थी समस्त प्रतिभागियों ने भक्ति भाव की सरिता बहा दी 

शायराना उदयपुर के संस्थापक श्री मनोज गीतांकर के अनुसार कार्यक्रम का आगाज सरस्वती वंदना एवं मुक्तक के साथ संगीत गोल्ड मेडल mlsu संगीत विशेष्   श्रण प्रभा पालीवाल  नाम तेरा तारण हारा सुना कर  किया कार्यक्रम में भक्ति रस पर फिल्मी भजन राजस्थानी भजन  प्रस्तुत किये गए 

इसके पश्चात बारी-बारी से शायराना उदयपुर के विभिन्न जिलों से आये सदस्यों ने अपने-अपने प्रस्तुतियां देना प्रारंभ किया, जिनमें श्रीमति लक्ष्मी वासवानी  ने  जय हो शंकराय आदि देव शंकराय , एस डी कौशल ने भजन ललित गोयल ने अरे द्वार पालो कन्हैया से कह दो ,  उत्पल नरेश सिंह चौहान सूफी गीत तु बात करे न करे आखों से ,शहर बाल कलाकार हिरांश वर्धन ने सूफी भजन आज इबादत मेरी रूबरू सुनाकर पूरे माहौल को सूफियाना बना दिया इनकी हाल ही मै अभी  म्युज़िक एल्बम जारी हुई है 
मनोज आंचलिया ने  बहुत ही प्रभावशाली सूफियाना शायरीया सुनाकर समा बाँध दिया 
किसी को यह खौफ की खुदा देख ना ले किसी की आंखों में आंसू की खुदा देखता रहे सुना कर भाव विभोर कर दिया 

महबूब खान ने बुल्ले शाह की रचना अमीर खुसरो के रूहानी शेर सुना कर वाह वाही लूटी 
अशोक आसवानी ने बीजू बावरा फिल्म गीत सुख के सब साथी दुःख मे न कोई मेरे राम वन विभाग 
सीनियर लेखा अधिकारी हेमंत सूर्यवंशी ने खूबसूरत राम भजन सुना कर भाव विभोर कर दिया
उधमी निषित चपलोत ने कबीर दास जी के दोहे  मनोहर लाल मुखिया ने ओ दुनिया के रखवाले सुन दर्द मेरे राजसमंद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आनंद श्रीवास्तव तथा श्रण प्रभा पालीवाल में मैली चादर ओढ़ कर ने द्वार तुम्हरे आउ सुना कर खूब तालिया बटोरी 
गीतकार डॉक्टर राजकुमार राज ने दर्पण की महिमा पर वैज्ञानिक साहित्य कवितावली  विश्लेषण प्रस्तुत किया
अजीत सिंह खीची ने आदमी यह आदमी की तरह , विष्णु वैष्णव जरा धीरे-धीरे हाको नी गाड़ी ने चित्तौड़गढ़ के गुलजार चित्तौड़ढी  ने सूफियाना कलाम सुनाकर मंजूर हूसेन, पी आर सालवी, पार्षद धर्मेंद्र शर्मा ने भजन सुना कर  आध्यात्मिक रस मे डुबो दिया
 अतिरिक्त विकास अधिकारी हेमंत पालीवाल ने मत कर माया पर अभिमान तू बंदे गाकर समा बांध दिया 
कार्यक्रम प्रभारी उत्पल नरेश सिंह चौहान ने बताया शायराना उदयपुर परिवार के सदस्यों में से श्रेष्ठ गायको के साथ देश भक्ति आधारित म्यूजिक एल्बम तैयार की जायेगी  है जिसमें स्थानीय प्रतिभाओं को अवसर दिया जाएगा
कार्यक्रम में राजसमंद से आए छोटू लाल ने सैक्सोफोन से मधुर भक्ति  गीतों, आरती ,लोक भजन की धुनें निकाल कर दशकों को मंत्र मुग्ध कर दिया
कार्यक्रम का संचालन श्री मनोज आंचलिया एवं श्रीमती आभा सिरसीकर ने किया] श्रीमती आभा ने- भक्ति रस की बारीकी पर महीन संगीत गायन रागो का  विश्लेषण प्रस्तुत कर मंत्र मुग्ध कर दिया

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वृक्षम मित्रम संस्था के अध्यक्ष श्री गोपेश भट्ट शर्मा, विशिष्ट अतिथि मशहूर गजल गायक श्री राकेश माथुर थे 

संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान श्रेष्ठ रही पांच प्रस्तुतियों को मशहूर ग़ज़ल गायक राकेश माथुर जी द्वारा जज किया गया और अंत में उन्हें प्रशंसा पत्र देखकर सम्मानित किया गया 

समस्त प्रतिभागियों को शायराना उदयपुर की तरफ से प्रोत्साहन स्वरूप  स्मृति चिह्न उपहार में दिये ग


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like