साहित्य , संगीत, रंगकर्म, कला एवं सेवा को समर्पित "रंगीतिका" संस्था का सोमवार को पुनर्गठन किया जा कर संस्था को कोटा संभाग स्तरीय संस्था का रूप दिया गया है। संस्था की संस्थापक अध्यक्ष स्नेह लता शर्मा ने बताया कि पदाधिकारियों और सदस्यों की बैठक शीघ्र बुला कर कार्यक्रमों पर चर्चा की जाएगी।
संभाग स्तरीय संस्था के संरक्षक मंडल में
साहित्यकार जितेन्द्र निर्मोही, डाॅ.मनीषा शर्मा,श्री पीयूष शर्मा ( कोटा )श्रीमती सुमन लता शर्मा (बूंदी),श्रीमती मधुबाला जैन (बारां),
श्रीमती प्रीतिमा पुलक(झालावाड़) को शामिल किया गया है। भगवती प्रसाद गौतम, डाॅ. सुशीला जोशी ,श्रीमती श्यामा शर्मा एवं
श्रीमती प्रार्थना भारती ( कोटा ) को वरिष्ठ सलाहकार मंडल में शामिल किया गया है।
कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती रीता गुप्ता,उपाध्यक्ष डाॅ अर्चना शर्मा एवं डाॅ. शशिबाला जैन , सचिव श्री महेश पंचोली,
उपसचिव श्रीमती गरिमा गौतम, सह सचिव श्रीमती साधना शर्मा , कोषाध्यक्ष श्रीमती रेणु राधे, सहप्रभारी: श्रीमती इंदुबाला शर्मा को नियुक्त किया गया है।
संस्था में कार्यक्रम समन्वयक डाॅ.प्रभात कुमार सिंघल और सह समन्वयक:डाॅ. वैदेही गौतम , प्रचार-प्रसार प्रभारी श्रीमती राधा तिवारी , सहप्रभारी अनुराधा शर्मा को तथा
सांस्कृतिक प्रकोष्ठ में श्रीमती अल्पना गर्ग एवं श्रीमती वंदना शर्मा को रंगकर्म प्रकोष्ठ में सुश्री मुक्ता कुलश्रेष्ठ एवं श्रीमती एकता शर्मा को नियुक्त किया गया है।
कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती संजु श्रृंगी, डॉ.अपर्णा पाण्डेय,श्रीमती हेमलता लोदवाल, श्रीमती अक्षयलता शर्मा, सुश्री कौशिकी शर्मा, श्रीमती मंजु कुमारी, श्रीमती बबीता शर्मा, श्रीमती पल्लवी न्याति, श्रीमती शिवा व्यास,सुश्री अदिति शर्मा, श्रीमती सुनीता हरदावत,सुश्री मीठी शर्मा,श्री अशोक सुमन,श्री विजय मटाई नियुक्त किए गए हैं।