डॉ यशोदाबसोलंकी की पुस्तक का विमोचन केरल के राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान ने किया
09 Oct, 2024
तेरे
तितर-बितर
रिश्ते
वापस आत्मा से
कभी नहीं जुड़ते
मन के
बंद दरवाजे
पर लगे
अलगाव के ताले
नहीं खुलते
जब तक
इंसान के
भीतर भरे
दम्भ का नाश
नहीं होता
तेरे मानव
होने का
एहसास नहीं होता।