जन्मदिवस को सार्थक बनाने के लिए लिया देहदान संकल्प।
कोटा निवासी आशीष जैन जो की पेशे से एक व्यवसायी थे, उन्होंने अपने 60 वें जन्मदिवस को विशेष और सार्थक बनाने के लिए संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन के सदस्यों से संपर्क कर, अपना देहदान संकल्प पत्र भरकर उन्हें सौंपा।
आशीष जैन बतातें हैं की सबसे पहले इस कार्य की चर्चा उन्होंने अपनी अर्धांगिनी श्रीमती सुधा जैन से की तत्पश्चात दोनों बेटों से सहमति लेकर अपने जन्मदिन पर यह पहल की और परिजनों व मित्रगणों ने भी उनके इस कार्य की सराहना की।
कोटा शहर में अब तक संस्था शाइन इंडिया के सफल और अथक प्रयासों से 330 लोगों ने संकल्प पत्र भरकर सौंपा है, इससे पता चलता है की लोगों की देहदान के प्रति जागरूकता में बढ़ोतरी हुई है।