के डी अब्बासी
कोटा। कोटा शहर में एक समय का सबसे ज्यादा अपराधों में चर्चित और गंदा थाना अब नशामुक्त बनने के साथ साथ शहर के उन चंद सम्राट और सुंदर थानों की सूची में शामिल हो गया है जिन्हें सम्राट और खूबसूरत माना जाता है। मकबरा थाना क्षेत्र के निवासियों के मुताबिक सब इंस्पेक्टर लईक अहमद की नियुक्ति के बाद क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ साथ क्षेत्र नशा मुक्त हो चुका है यानी नशे के सौदागरों ने इस क्षेत्र से पलायन कर दिया है। स्थानीय लोगों यह तो माना कि क्षेत्र में नशा करने वाले लोग तो हैं लेकिन नशे के सौदागर नहीं है। स्थानीय लोगों के मुताबिक मकबरा थाना प्रभारी लईक अहमद अपनी पूरी पुलिस टीम के साथ नशा करने वालों को भी नशे से रोकने के लिए प्रेरित करती नजर आ रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक मकबरा थाना बिल्कुल अव्यवस्थित और गंदगी से भरा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि मकबरा थाना प्रभारी लईक अहमद ने अपने निजी खर्चे पर पेड़ पौधों को खरीद कर थाना परिसर में पेड़ों को लगाया। मकबरा थाना प्रभारी लईक अहमद ने अपनी पूरी पुलिस टीम की मदद से मकबरा थाने की शक्ल बदल कर रख दी,थाना परिसर में पूरी तरह साफ सफाई के साथ साथ थाने की पुताई भी कराई है जिससे थाना सम्राट नजर आने लगा है। अब थाना परिसर में सभी चीजें सुव्यवस्थित तरीके से रखी हुई है। दुपहिया वाहन भी तरतीब से खड़े नजर आते है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कोटा सिटी एसपी तेजस्विनी गौतम को एक बार मकबरा थाने का निरीक्षण कर थाने के स्टाफ का हौसला बुलंद करना चाहिए।