के डी अब्बासी
कोटा । कोटा सिटी एसपी तेजस्वनी गौतम ने जानकारी देते हुए बताया की फरार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए साइबर थाने के थाना प्रभारी सतीश चंद के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया जिस पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर
सियाराम, कांस्टेबल विकास कुमार,
जितेन्द्र चौधरी और मनोज को शामिल किया। गठित पुलिस टीम ने साइबर ठग दीपक मीणा उर्फ दक्ष की निशांत देही भोला बराता पुत्र रामा मराठा कोतवाली थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी दीपक मीणा ने अपने मोबाईल में फर्जी कास्टिंग कम्पनी का
the_white_studio-casting, 2000_casting_company अकाउन्ट बना रखा है जिस पर 18-25 साल की लडकियों को 24 कास्टिंग एवं मॉडलिंग के नाम से काम दिलाने के लिए अपने छदम नाम Nadini Shrikent & Yash Nagarkoti फर्जी मोबाईल नंम्बर से व्हाटस एप बिजनेस अकाउन्ट बनाकर लडकियों से चैट की जाकर उनको प्रवंचित कर रूपये ई मित्र के माध्यम से नकद प्राप्त कर ठगी करता था। आरोपी ने बीटेक किया है एवं करीब 4 साल तक मुम्बई रहकर कास्टिंग व मॉडलिंग का काम किया है। इसी अनुभव के आधार पर मुल्जिम मौज शौक पूरे करने के लिए ठगी की वारदात करने लग गया।