सीआई रामस्वरूप मीणा को मिली दूसरी बड़ी कामयाबी,अंतर्राज्यीय चोर गैंग का पर्दा फाश,चोरी का 31 तोला सोना और 1.40 किलो चांदी के आभूषण बरामद

( Read 6057 Times)

08 Aug 25
Share |
Print This Page

सीआई रामस्वरूप मीणा को मिली दूसरी बड़ी कामयाबी,अंतर्राज्यीय चोर गैंग का पर्दा फाश,चोरी का 31 तोला सोना और 1.40 किलो चांदी के आभूषण बरामद

के डी अब्बासी 

कोटा। सीआई रामस्वरूप मीणा को मिली दूसरी बड़ी कामयाबी,अंतर्राज्यीय चोर गैंग का पर्दा फाश, उदयपुर निवासी लखनसिंह उर्फ हरपालसिंह, इंदौर निवासी गोपीसिंह, इंदौर निवासी गुरुदयालसिंह और गुजरात निवासी दिलीपसिंह उर्फ लक्की को गिरफ्तार कर चोरी का 31 तोला सोना और 1.40 किलो चांदी के आभूषण बरामद किए है। अभी हाल में ही सबसे बड़ी कार  चोर गैंग का खुलासा किया था जिसमें सिटी एसपी गौतम ने सीआई राम स्वरुप मीणा को बधाई दी थी। कोटा सिटी एसपी तेजस्वनी गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में चाबी बनाने वालों ने मोहन सिंह के घर से आलमारी की चाबी बनाने के नाम पर लाखों रुपए की सोने की ज़ेवलरी गायब कर कर ले गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए रेलवे कॉलोनी थाना प्रभारी  रामस्वरुप मीणा पुलिस इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया  जिसमें सहायक उप निरीक्षक देवकरण, हैड कांस्टेबल  कपिल हैड  बलवीर, कांस्टेबल नमोनारायण मदनलाल,  अजीत,  लक्ष्मण, अशोक, महेश, राधेश्याम, साईबर सैल के हैड कांस्टेबल अजय,   सुरेश,  श्यामवीर कांस्टेबल अशोक, विष्णु, पुलिस थाना प्रतापनगर जिला उदयपुर की टीम -  अखिलेश्वर कुमार हैड कांस्टेबल मोहन सिंह,  शंकरलाल और श्रीमती पुष्पा शामिल थे। इस पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए इस गैंग को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह का नेटवर्क उदयपुर इंदौर राजस्थान दिल्ली और गुजरात फैला हुआ है। गिरोह का मास्टरमाइंड गुरुदयालसिंह, दो बेटे और दो दामाद मिलकर वारदात करते थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like