GMCH STORIES

कोटा की डॉ. निधि ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, डिप्टी सीएम ने किया सम्मानित

( Read 6408 Times)

29 Jul 25
Share |
Print This Page
कोटा की डॉ. निधि ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, डिप्टी सीएम ने किया सम्मानित

के डी अब्बासी 

*कोटा 

कोटा की बेटी डॉ. निधि प्रजापति ने वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है। डॉ. निधि ने 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के दिन 100 किलोमीटर साइकिल चलाकर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया। सोमवार को इसके लिए राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अपने जयपुर सिविल लाइंस स्थित सरकारी आवास पर सम्मानित किया। डिप्टी सीएम ने डॉ निधि को वर्ल्ड रिकॉर्ड का गोल्ड मेडल पहनाया, सर्टिफिकेट सौंपा और हौसला बढ़ाया।

- नेशनल हाइवे 27 पर चलाई 100 किलोमीटर साइकिल, एड्स के प्रति लोगों में लाई जागरूकता

 विश्व एड्स दिवस के दिन आज तक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं बना, जो डॉ. निधि ने बनाया है। नेशनल यूथ अवार्डी और सोसाइटी हैज ईव शी इंटरनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष डा. निधि ने एड्स के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए 100 किलोमीटर साइकिल चलाई। बेटी निधि ने कोटा शहर के नया नोहरा से साइकिल स्टार्ट की ओर लोगों को एड्स के प्रति जगह-जगह जागरूक करते हुए नेशनल हाइवे-27 के धनेश्वर टोल प्लाजा तक अप-डाउन साइकिल चलाई। बीच रास्ते में मिले कहीं ग्रामीणों को वाहन चालकों को एड्स के बारे में जागरूक किया, और लोगों में जो भ्रांतियां थी उन्हें भी दूर किया।

- डिप्टी सीएम ने कहा डॉ निधि ने किया प्रदेश का नाम रोशन

सरकारी आवास मौजूद प्रदेशभर से आए मेहमानों के बीच उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने नेशनल यूथ अवार्डी डॉ. निधि के कीर्तिमान की खूब प्रशंसा की, कहां बेटी डाॅ. निधि ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। राजस्थान की एजुकेशन सिटी कोटा से वह आती है। बचपन से उन्होंने लोगों को जागरूक करने का काम किया है। विश्व एड्स दिवस के दिन 100 किलोमीटर साइकिल चलाई, 

 डिप्टी सीएम ने कहा प्रदेश की और भी बेटियों को समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए और लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए काम रहना चाहिए, ऐसा करने से लोग प्रेरित होते हैं।  डॉ. निधि ने उप मुख्यमंत्री से हुई चर्चा में बताया कि रास्ते में उन्होंने मिलने वाले राहगीरों को चाहे वह शहरी थे या ग्रामीण सबको एड्स के बारे में जागरूक करते उनके रिबन लगाया। यह साइकिल यात्रा सुबह 6 बजकर 30 मिनट से स्वयं के आवास महालक्ष्मीपुरम बारां रोड से शुरु की थी। नेशनल हाईवे 27 से होते हुए धाकड़खेडी बाई पास,  हैंगिंग ब्रिज, गरड़िया महादेव बाईपास से धनेश्वर टोल प्लाजा तक व वहां से इसी मार्ग से वापसी करते हुए 5 घंटे 10 में 100 किलोमीटर की यात्रा पूरी की थी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like