के डी अब्बासी
कोटा । कोटा सिटी पुलिस की नई कमांडर तेजस्विनी गौतम ने आज चार्ज संभाल लिया है। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सभी तरह के अपराधों पर अंकुश लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि वह अगले कुछ ही दिनों में शहर के सभी थानों का निरीक्षण करेंगे। कोटा सिटी पुलिस की नई कमांडर तेजस्विनी गौतम ने पत्रकारों के सभी सवालों के जवाब दिया।
तेजस्विनी गौतम राजस्थान की एकमात्र लेडी सिंघम IPS जो हैं लॉ ग्रेजुएट, लॉ एंड ऑर्डर में DGP डिस्क से सम्मानित हुई है।
अमृता दुहन के स्थान पर अब
कोटा सिटी की नई एसपी तेजस्विनी गौतम को बनाया गया है। आई पी एस अमृता दुहन को गंगानगर एसपी बनाया गया है।तेजस्विनी गौतम पूर्व जयपुर डीसीपी महिला सुरक्षा व जनसंपर्क में रहीं सक्रिय,
इससे पहले जयपुर ईस्ट में डीसीपी के रूप में कार्यरत थीं और अपने मजबूत नेतृत्व, महिला सुरक्षा में पहल तथा जनसंपर्क की बेहतर रणनीतियों के लिए जानी जाती हैं। तेजस्विनी गौतम जल्द ही कोटा में कार्यभार संभालेंगी। उनकी नियुक्ति को लेकर कोटा शहर में पुलिसिंग को लेकर नई उम्मीदें भी जागी हैं।
तेजस्विनी गौतम ने जयपुर में अपने कार्यकाल के दौरान महिला अपराधों पर नकेल कसने के लिए ‘महिला सुरक्षा गश्ती दल’, जागरूकता अभियानों और थानों में महिला मित्र जैसी योजनाएं लागू की थीं। उनकी कार्यशैली की प्रशंसा अमेरिकी दूतावास तक ने की थी।