सब इंस्पेक्टर नवल किशोर शर्मा ने अवैध हथियार के साथ एक ओर दो जुआरियों को किया गिरफ्तार

( Read 7966 Times)

23 Sep 24
Share |
Print This Page
सब इंस्पेक्टर नवल किशोर शर्मा ने अवैध हथियार के साथ एक ओर दो जुआरियों को किया गिरफ्तार

कोटा । सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि कोटा शहर में अवैध हथियार रखने वाले एंव अवैध कार्यो की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया गया है। अभियान को सफल बनाने के क्रम में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सैनी  के निर्देशन में    पुलिस  सेंटर सर्किल के  डिप्टी पुलिस सुपरिटेंडेंट गंगा सहाय शर्मा के सुपरविजन में  नान्ता थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर नवल किशोर शर्मा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें ए एसआई दुर्गा लाल, घीसा सिंह, हैड कांस्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल रामखिलाडी, सतपाल, नन्दाराम को योगेन्द्र सिंह शामिल किया। इस पुलिस टीम ने पत्थर मण्डी नान्ता से अभियुक्त रवि केवट को अवैध तेज धारदार लोहे की गुप्ती सहित एंव अभियुक्त राजु उर्फ राजेन्द्र सिंह व गजानन्द को ताश के पत्तो पर जुआ खेलते हुए मय जुआ रकम 890/- रूपये सहित गिरफ्तार किया है।
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like