भीमगंज मंडी थाने के कांस्टेबल देवीलाल,राकेश और विनोद की मदद से कीमती 33 मोबाईल बरामद हुए जिन्हें उनके मालिकों को वापस लौटा दिया गया। सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि मुख्यालय से चलाये गये अभियान ऑपरेशन साइबर स्ट्राईक के दौरान 524 सी ई आई आर, पी ओ आर टी ए • एल पर व जिले के अलग अलग थानों पर विगत वर्षों से गुमशुदा, कोचिंग छात्रों से व आमजन से छीने हुए व चोरी हुए मोबाईल फोन की दर्ज रिपोर्टों में बहुत अधिक पेण्डेंसी होने के कारण गुमशुदा मोबाईल फोन रिकवर करने के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी के निर्देशन में टीम द्वारा कोटा शहर में राज्य व राज्य से बाहर विगत वर्षों में गुमशुदा, कोचिंग छात्रों से व आमजन से छीने हुए व चोरी हुए मोबाईलों को बरामद किया। इसी प्रकार ऑपरेशन साइबर स्ट्राईक के तहत भीमगंज मंडी थाने के कांस्टेबल देवीलाल,राकेश और विनोद की मदद से कीमती 33 मोबाईल हुए जिनको उनके मालिकों को लोटा दिया गया।