कोटा शहर काजी जुबेर अहमद ने आज कोटा रेलवे थाना क्षेत्र में स्थित रेलवे अस्पताल के पास केनाल रोड़ पर स्थित शिवाजी कॉलोनी के मुख्य द्वार पर स्थित कोटा मसाला नॉन वेज रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया, इस मौके पर कोटा शहर काजी जुबेर अहमद,रेलवे वर्कशॉप मस्जिद के इमाम मौलाना मकसूद, आई सी आई बैंक के हैड मैनेजर ओ पी शर्मा, सलीम मंसूरी, अंकित देवड़ा, राजू पहाड़िया, अंशु तिवारी, कपिल अहमद सहित शहर के कई प्रमुख व्यक्ति मोजूद रहे। कोटा मसाला घर के संचालक इब्राहिम गौरी उर्फ भय्यू भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि कोटा मसाला घर पर नॉन वेज की लजीज कई वेराइटी बाजार से कम दाम पर उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि हमारे रेस्टोरेंट में साफ सफाई का खास ध्यान रखा जाता है। उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य ग्राहक को साफ सुथरा खाना उपलब्ध कराना है। कोटा मसाला घर के संचालक इब्राहिम गौरी ने बताया कि लजीज वेरायटी के लिए खास कारीगरों द्वारा खाना तैयार कराया जाता है।