GMCH STORIES

3 दिवसों में कोटा से 3 दिवंगत आत्माओं का नेत्रदान सम्पन्न

( Read 1808 Times)

03 Nov 23
Share |
Print This Page
3 दिवसों में कोटा से 3 दिवंगत आत्माओं का नेत्रदान सम्पन्न

बीते वर्ष की तुलना में,  इस वर्ष शेष 2 माह पूर्व ही लगभग 200 पुण्य आत्माओं के नेत्रदान संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन द्वारा सम्पूर्ण हाड़ोती संभाग से संकलित कर आई आई बैंक सोसाइटी ऑफ़ राजस्थान भिजवा दिए गएँ हैं, ज्ञात हो की वर्ष 2022 में संस्था द्वारा पुरे वर्ष में ही 203 जोड़ी नेत्रदान भिजवाए गए थे।  

गत रविवार नेत्रदान शाइन इंडिया फाउंडेशन के भवानीमंडी निवासी कमलेश दलाल की समझाइश पर कोटा में रहने वाले प्रकाश नागर के ससुर व नन्द किशोर नागर जी के पूजनीय पिताजी आनंदीलाल नागर जी( रटावद वाले ) जो की जन स्वास्थय अभियांत्रिक विभाग से सेवानिवृत थे, जिनका प्रातः असामयिक देवलोकगमन के बाद समस्त नागर परिजनों की सहमति पर नेत्रदान का कार्य आई बैंक के तकनीशियन द्वारा संपन्न किया। नागर साहब के अन्य दो पुत्रों दिनेश व रवि ने पिता के नेत्रदान को अंत समय में एक सच्ची श्रद्धांजलि बताया है। 

दूसरा नेत्रदान संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ.कुलवंत गौड़ द्वारा दिवंगत महेंद्र कुमार जैन जी के देवलोकगमन की सूचना प्राप्त हुई, बेटे नरेंद्र जैन ने पिता के नेत्रदान के करवाने की बात रखी, पूरे परिवार ने बिना किसी देरी के अंत्येष्टि के समय को बढाकर नेत्रदान का कार्य टीम के सदस्यों को नयापुरा स्थित आवास पर बुलाकर संपन्न कराया। 

इसी क्रम में गत सोमवार को लॉयंस क्लब कोटा शक्ति की सदस्य सुनीता गर्ग  व शाइन इंडिया के ज्योतिमित्र ऋषभ भार्गव सूचना पर, तिलक नगर, छावनी कोटा निवासी संजीव सिंघवी जी की माताजी श्रीमती रतन कँवर सिंघवी के अचानक देवलोकगमन पश्चात संस्था सदस्यों की समझाइश पर नेत्रदान के पुनीत कार्य  हेतू सहमति बनाई, तत्पश्चात संस्था सदस्यों ने आई बैंक की टीम  के साथ तिलक नगर स्थित सिंघवी निवास पर नेत्रदान लिये।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like