GMCH STORIES

डिप्टी क्लेटर राजेश डागा ने शिविर में 200 पट्टे बाटे

( Read 3147 Times)

11 Oct 21
Share |
Print This Page
डिप्टी क्लेटर राजेश डागा ने शिविर में 200 पट्टे बाटे

 कोटा |कनवास क्षेत्र के  आवां कस्बे में सरकार द्वारा चलाये जा रहे प्रशासन गांव के संग शिविर का आयोजन राजीव गांधी सेवा केन्द्र,आवां में हुआ। जिसमें कनवास डिप्टी कलेक्टर  राजेश डागा , खंड विकास अधिकारी जगदीश मीणा तहसीलदार आमोद माथुर व सभी विभाग के अधिकारियों ने कस्बे वासियों व क्षेत्र वासियों की समस्याओं का शिविर में निस्तारण किया। शिविर में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ममता तिवारी ने सभी विभागों की प्रगति का अवलोकन किया। ग्राम पंचायत द्वारा 200 पट्टे  तथा 15 पेंशन PPO ,  8 जॉब कार्ड, 7 जन्म 02  मृत्यु प्रमाण पत्र वितरित किए गए। राजस्व विभाग ने 15 सहमति विभाजन के प्रकरण,64 शुद्धि के प्रकरणों का निस्तारण किया गया। नामांतरण के 89 प्रकरण भी निस्तारण किए गए। तथा 34 जाति प्रमाण पत्र, 09 मूल निवासी व 01 हैसियत प्रमाण पत्र जारी किये गये  ।
समाज कल्याण विभाग की ने 01 लाभार्थी को  पालनाहार योजना से लाभान्वित कराया गया।  

आवां कस्बे के लिए हाट बाजार के लिए भूमि आवंटन का प्रस्ताव लिया गया। कब्रिस्तान एवं रास्ते के प्रस्ताव भी बनाएं गये।

समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर समस्याओं से अवगत करवाया। जिस पर उपखंड अधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को बुलाकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करवाया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like