कोटा । राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य योजना से सभी राजकीय एवं अनुमोदित निजी चिकित्सालयों के माध्यम से सीजीएचएस वर्णित 1861 पंेकेज दरों पर इण्डोर एवं डे केयर चिकित्सा के केषलेस की सुविधा प्रारंभ की गई हैं एवं शीघ्र ही आउटडोर केषलेस चिकित्सा लाभ प्रारंभ कर दिये जायेंगे।
अतिरिक्त निदेशक दीपिका मित्तल ने बताया कि योजना में राज्य सरकार के सेवारत् एवं सेवानिवृत्त राज्यकर्मियों को सुविधा प्राप्त करने के लिए पंजीकृत होना अनिवार्य है। योजना में आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी और सिद्धा (आयुष) प्रणाली के अन्तर्गत चिकित्सा परामर्ष और दवाईयों का वितरण एवं योजना में प्रवेष से पूर्व की बीमारियों को भी शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि पंजीकरण के लिए जनआधार कार्ड पंजीयन आवष्यक हैं।
उन्होंने बताया कि सेवारत् एवं सेवानिवृत कार्मिक अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से किसी भी ई-मित्र केन्द्र पर पंजीकरण करवा सकते हैं। सेवानिवृत कार्मिक पंजीकरण के लिए पीपीओ नम्बर दर्ज करें। योजना में पंजीकरण करने में किसी प्रकार की समस्या होने पर
कोटा- dd.kot.sipf@rajasthan.gov.in बून्दी-ं ad.bun.sipf@rajasthan.gov.in बारां-ं ad.barn.sipf@rajasthan.gov.in झालावाड़-ं ad.jha.sipf@rajasthan.gov.in विभाग के मेल पर सम्पर्क किया जा सकता है।