GMCH STORIES

समारोहपूर्वक मनाया गया 72वां गणतंत्र दिवस

( Read 13464 Times)

27 Jan 21
Share |
Print This Page
समारोहपूर्वक मनाया गया 72वां गणतंत्र दिवस
कोटा (डॉ. प्रभात कुमार सिंघल) जिले भर में 72 वां गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम मे आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री श्री शांति धारीवाल ने ध्वजारोहण किया। 
मुख्य अतिथि ने प्रातः 9 बजे शहीद स्मारक पर पहुंचकर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर नमन किया। मुख्य समारोह में प्रातः 9.15 बजे मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण कर परेड़ का निरीक्षण किया। परेड कमाण्डर पुलिस निरीक्षक श्रीमती कलावती चौधरी के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, आरएसी, महिला पुलिस एवं होमगार्ड की टुकडी ने ध्वज सलामी दी। समारोह में महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त कलक्टर शहर श्री आरडी मीणा द्वारा किया गया। 
कोरोना की गाइड लाइन की पालना के कारण इस बार स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं व्यायाम का प्रदर्शन नहीं किये जा सका। समारोह में श्रीमती बरखा जोशी के निर्देशन में कोरोना जागरूकता पर आधारित नुक्कड़ नाटक की संगीतमय प्रस्तुति देकर राष्ट्रभक्ति के साथ-साथ कोरोना जागरूकता का संदेश भी दिया गया। कार्यक्रम राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ तथा संचालन श्रीमती नीता डांगी व श्री पुरूषोत्तम शर्मा द्वारा किया गया। 
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त श्री कैलाश चन्द मीणा, महानिरीक्षक पुलिस कोटा रेंज श्री रविदत्त गौड़़, महापौर कोटा उत्तर श्रीमती मंजू मेहरा, दक्षिण श्री राजीव अग्रवाल, जिला कलक्टर श्री उज्जवल राठौड़, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शरद चौधरी, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन श्री नरेन्द्र जैन, सीलिंग श्री एसएन आमेठा, आयुक्त नगर निगम कोटा उत्तर श्री वासुदेव मालावत, कोटा दक्षिण श्रीमती कीर्ति राठौड़, सचिव नगर विकास न्यास श्री राजेश जोशी, अतिरिक्त आयुक्त श्री राजपाल सिंह, श्री अशोक त्यागी, सीईओ जिला परिषद श्रीमती प्रतिभा देवठिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री प्रवीण जैन, मुख्यालय श्री राजेश मील, ग्रामीण श्री पारस जैन, उप महापौर श्री पवन मीणा, यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष श्री रविन्द्र त्यागी, डॉ. जफर मोहम्मद, श्री शिवकान्त नन्दवाना सहित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। 
झांकियों से दिखाया विकास-
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में नगर विकास न्यास, नगर निगम, जिला कारागार, जिला परिषद, उप निदेशक कृषि विस्तार, चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, जिला उद्यागे केन्द्र, कृषि विश्वविद्यालय, राजस्थान कौशल एवं आजीवीका विकास निगम सहित जिला अग्रणी बैंक द्वारा विकास कार्यों को दर्शाती हुई झांकियों का प्रदर्शन किया गया।
विभिन्न कार्यालयों में ध्वजारोहण
72वें गणतंत्र दिवस पर कोरोना की गाइड लाईन की पालना करते हुए विभिन्न कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। सीएडी में संभागीय आयुक्त श्री कैलाशचंद मीणा, आईजी कोटा रेंज कार्यालय में महानिरीक्षक रविदत्त गौड़ ने, कलेक्ट्रेट कार्यालय पर जिला कलक्टर श्री उज्जवल राठौड़, नगर निगम कोटा उत्तर में महापौर श्रीमती मंजू मेहरा, दक्षिण कार्यालय में महापौर श्री राजीव अग्रवाल ने, यूआईटी में अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर श्री उज्ज्वल राठौड़, जिला परिषद में सीईओ श्रीमती प्रतिभा देवठिया, पुलिस अधीक्षक शहर कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर प्रवीण जैन एवं मुख्यालय राजेश मील ने संयुक्त रूप से, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में सीएमएचओ डॉ भूपेन्द्र सिंह तंवर, समाज कल्याण मंे उप निदेशक ओम प्रकाश तोषनीवाल, सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में उप निदेशक हरिओम सिंह गुर्जर ने ध्वजारोहण कर सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाऐं दी। इसी प्रकार सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर उपखण्ड अधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण कर कोरोना की गाइड लाइन की पालन करते हुए समारोह पूर्वक 72वां गणतंत्र दिवस मनाया। 

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like