GMCH STORIES

स्वदेशी उत्पादो के निर्माण द्वारा आत्मनिर्भरता की ओर कदम

( Read 13442 Times)

30 Jun 20
Share |
Print This Page
स्वदेशी उत्पादो के निर्माण द्वारा आत्मनिर्भरता की ओर कदम
कोटा । विज्ञान नगर स्थित उघम एवं कौशल विकास मंत्रालय के अन्तर्गत संचालित जन शिक्षण संस्थान कोटा की पृतैक संस्था जिला प्रौढ़ शिक्षण समिति द्वारा आत्मनिर्भर भारत एवं लोकल का वोकल थीम पर महिलाओ  समूह को जोडकर स्वदेशी उत्पाद तैयार कर आत्म निर्भर भारत की दिशा में एक पहल की गई इस सन्दर्भ में इन स्वदेशी उत्पादों की समिति सभागार में एक दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
समिति अध्यक्ष श्रीमान आर.पी.गुप्ता द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि इस प्रदर्शनी का अवलोकन पंेशनर समाज के अध्यक्ष श्रीमान रमेशचन्द गुप्ता एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री हरिसूदन शर्मा के नेतृत्व में आये दल में श्री घनश्याम एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा किया गया।
,श्री आर.पी. गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत के आव्हान पर जिला प्रौढ़ शिक्षण समिति व पंेशनर समाज कोटा के साथ संयुक्त प्रोजेक्ट पर कार्य कर रही है। सर्वसममति से संकल्प लिया गया कि गुणवता युक्त प्रोडक्टस को पहले जिला स्तर पर स्थापित किया जावेगा एवं महिला समूह की सदस्यो को रोजगार उपलब्ध करवाया जावेगा।  
समिति सचिव श्री राजीव मल्होत्रा अपने प्रजेन्टेशन में बताया कि अभी कुछ उत्पादों का चयन किया गया है जैसेः-
- नीम की पत्तियों एवं फूलो से निर्मित जैविक खाद,
- हाई पावर डिटर्जैन्ट पाउडर
- सीसनज प्रोडक्ट के अन्तर्गत टमोटो सौस एवं नीबू शरबत
- मास्क एवं स्कूल यूनिफाॅर्म शामिल है
महिला समूह द्वारा उक्त उत्पादों को गुणवता पूर्वक जिला प्रौढ़ शिक्षण समिति द्वारा संचालित प्रोडक्शन केन्द्र में तैयार किया जावेगा।
इस अवसर पर फूड प्रोसिसीगं यूनिट की मास्टर टेªेनर श्रीमती सुमन शर्मा ने विभिन्न प्रोडक्टस की जानकारी दी।
  पेंशनर समाज के अध्यक्ष श्री रमेशचन्द गुप्ता द्वारा प्रोडक्टस की आवश्यक जानकारी प्राप्त कर प्रोडक्टस की गुणवता की सराहना की गई। अन्त में जन शिक्षण संस्थान के निदेशक श्री हरीश शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया।  

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like