कोटा कोटा सिटी एसपी तेजस्विनी गौतम की मन की इच्छा के मुताबिक कोटा शहर को अगले कुछ महीनों में नशा मुक्त बनाने के क्रम मेंओपरेशन गरुङव्यूह के तहत कोटा शहर के रेलवे कॉलोनी थाना प्रभारी रामस्वरूप मीणा ने अपनी पुलिस टीम के साथ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए तस्कर आरके पुरम निवासी कालूराम गुर्जर और अर्जुन गुर्जर को महाराणा प्रताप मैरिज गार्डन चौराहा से गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से अवैध 61 किलो 800 ग्राम अफीम डोडा चूरा बरामद किया है। तस्करी में पर प्रयुक्त कारRJ20 CE 0312 KWID RENAULT भी जप्त की है। यह अब तक की तस्करों के खिलाफ सबसे बड़ी कार्यवाही है। कोटा सिटी एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए चलाये गये विशेष अभियान ओपरेशन गरुङव्यूह के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सैनी के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक गंगासहाय शर्मा के सुपरविजन में रेल्वे कोलोनी थाना प्रभारी रामस्वरुप मीणा पुलिस इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया जिस पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल कपिल गर्वे, कांस्टेबल जितेन्द्र, कालूराम, अशोक, मदनलाल, नमोनारायण, ओमप्रकाश को शामिल किया। गठित पुलिस टीम ने सीआई रामस्वरूप मीणा के नेतृत्व में मिली सूचना पर की फेमस दूध डेयरी चलाने वाला लडका कालू गुर्जर अपने साथ में एक अन्य दाढी वाले लडके को लेकर कई दिन से मेहरून रंग की क्विड कार में अवैध गतिविधियां कर रहा है, जिनके पास में कोई अवैध हथियार हो सकते है। इस सूचना पर सांकेतिक स्थान फेमस दूध डेयरी के पास, महाराणा प्रताप मैरिज गार्डन चौराहा कोटा पर पहुंचकर दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया।इसी बीच तस्करों ने भागने का प्रयास भी किया लेकिन पुलिस टीम ने इनके भागने की योजना को असफल कर दिया।