कोटा,जुलाई। सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन को उनकी डीएसटी टीम ने दी भावभीनी विदाई।
कोटा सिटी एसपी आई पी एस डॉ. अमृता दुहन का हाल ही में श्रीगंगानगर स्थानांतरण होने के बाद आज कोटा पुलिस की डीएसटी (डिस्ट्रीक्ट स्पेशल टीम) द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। डॉ. दुहन के नेतृत्व में शहर की कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर कई सराहनीय पहल और कार्रवाई की गई, जिसे पुलिस विभाग और आमजन दोनों ने सराहा।
डीएसटी टीम ने उनके साथ बिताए गए अनुभवों को साझा किया और उनके प्रशासनिक नेतृत्व की तारीफ की। टीम के सदस्यों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
एसपी डॉ. अमृता दुहन ने भी टीम का आभार जताया और कहा कि कोटा में उनका कार्यकाल बेहद सीखने और अनुभवों से भरा रहा। उन्होंने विश्वास जताया कि कोटा पुलिस भविष्य में भी उत्कृष्ट कार्य करती रहेगी।
इस मौके पर पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम एक आत्मीय और सम्मानजनक माहौल में संपन्न हुआ।भाव भीनी विदाई देने वालों सहायक उपनिरीक्षक रामवीर सिंह, हैड कांस्टेबल अशोक कुमार,
सुरेंद्र सिंह, रणजीत,
कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, प्रदीप, बृजेंद्र, शौकत, रोहिताश, जयवीर और सुरेश कुमार थे।