दिल में छेद की बीमारी से जूझ रहे २ बच्चों का फ्री ऑपरेशन

( Read 16629 Times)

19 Mar 19
Share |
Print This Page
दिल में छेद की बीमारी से जूझ रहे २ बच्चों का फ्री ऑपरेशन

कोटा । जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सामने आये २ बच्चों के दिल में छेद का निजी पैनलित सुधा अस्पताल ,कोटा में निःशुल्क ऑपरेशन करवाकर बीमारी से राहत दी गई।

राश्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में चिन्हित भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में भारती नागर  पुत्री श्री महावीर ,उम्र १० वर्ष ,निवासी-सांगोद तथा कृश पुत्र श्री प्रहलाद, उम्र ८ वर्ष, निवासी- चेचट का सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया गया। मोबाइल हैल्थ टीम सांगोद टीम ए व चेचट टीम बी द्वारा दोनों बच्चों को स्की्रनिंग के दौरान दिल में छेद के लक्षण दिखाई दिये, जिन्हे टीम द्वारा डीईआईसी रैफर किया गया जहाँ इन बच्चों की निःशुल्क जांचे करवाकर आरसीएचओ कार्यालय ये उच्च संस्थान पर भेजकर त्वरित उपचार करवाया गया

आरसीएचओ डॉ एम. के. त्रिपाठी द्वारा बताया गया है कि दिल में छेद के सामान्य लक्षण जैसे चलने फिर से थकान महसूस करना,शरीर पर नीलापन होना, घबराहराहट व पसीना आना होते है। निर्धन परिवार के ऐसे माता पिता जो इतना महंगा ऑपरेशन नही करवा सकते है ,उनको आरबीएसके की जानकारी दे ताकि हर गरीब व निर्धन का निःशुल्क उपचार व ऑपरेशन करवाये जा सके ।

डॉ एम. के. त्रिपाठी ने बताया कि जिले में दिल में छेद के अब तक १०९ ऑपरेशन तथा इस वित्तीय वर्ष में ५१ ऑपरेशन हो चुके है जो राज्य स्तर में सर्वाधिक है । इस वर्ष जिले में कुल ३१३१ संस्थाओं स्र्कीनिंग कर १७३४९२ बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें से १३३१२ बच्चों को विभिन्न बीमारियों मे पहचान कर के १२८५१ बच्चों का उपचार करवाया जा चुका है तथा जिले में माह फरवरी-२०१९ तक उपचार ९६.५४ प्रतिशत है ।

डीईआईसी प्रबंधक दिलीप कुमार ने बताया कि दोनों बच्चंो के पिताजी मजदूरी कर आजीविका चलाने के कारण इतना मंहगा ऑपरेशन करवाने में सक्षम नही थे एवं बच्चों के माता-पिता ने आरबीएसके कार्यक्रम को बच्चो के लिए बहुत अच्छा जीवन वरदान बताया ।

बच्चो के हाल चाल व कुशलक्षेम पूछने पहचे डॉ एम. के. त्रिपाठी सहित डॉ पलकेश (हृदय विशेशज्ञ), डीईआईसी प्रबंधक दिलीप कुमार, मोबाईल हेल्थ टीम चेचट बी के सदस्य डॉ रिजवान अली, प्रमोद,व उमेश सेन उपस्थित रहे ।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like