
कोटा। थाना उद्योग नगर परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर उद्योग नगर थाना अधिकारी विजय शंकर शर्मा, ब्राह्मण कल्याण परिषद के संभागीय युवा अध्यक्ष धर्मेंद्र दीक्षित, जिला वक्फ कमेटी के डिप्टी चेयरमैन अशफाक मलिक सहित थाना उद्योग नगर के सभी एस.आई. व ए.एस.आई. गुलमोर, पीपल, जामुन, कटहल, नीम आम सहित छायादार व फलदार वृक्ष लगाये। इस अवसर पर थाना अधिकारी विजय शंकर शर्मा ने बताया कि प्रत्येक जवान को अपना जन्मदिन व विवाह की वर्षगांठ पर वृक्ष लगाकर मनाना चाहिए क्योंकि वृक्ष जीवनदायिनी ऑक्सीजन देते हैं। संभागीय युवा अध्यक्ष धर्मेंद्र दीक्षित ने बताया कि जीवन में प्रातः काल से रात्रि तक व्यक्ति जो भी वस्तुओं का उपयोग करता है वह वृक्षों का उत्पादन होती है इसलिए वृक्ष लगाने से व्यक्ति को आत्म शांति मिलती है। जिला वक्फ कमेटी के डिप्टी चेयरमैन अशफाक मलिक ने बताया कि जीवन में पेड़ों का बहुत महत्व है यह मानव के मित्र हैं जो मानव सेवा के साथ पर्यावरण का संरक्षण भी करते हैं इसलिए हमें पेड़ लगाने चाहिए और उन्हें बचाना चाहिए।
Source :