”सुखधाम” वृद्धाश्रम के संचालक सखाराम मेघवाल ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पंजीकृत होकर नवजीवन गरीबोत्थान सेवा संस्थान द्वारा संचालित ”सुखधाम” वृद्धाश्रम में राजस्थान सरकार के पर्यावरण जागरूकता अभियान हरियालो राजस्थान के अंतर्गत आज गांव अमरपुरा सलुम्बर स्थित ”सुखधाम” वृद्धाश्रम में एक भव्य पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा पौधारोपण कर की गई। इस दौरान नीम, पीपल, आम, गुडहल, गुलमोर, नींब,ु अमरूद, अशोक आदि के छायादार व औषधीय पौधे लगाए गए।
मुख्य अतिथियों ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि प्रकृति की रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। वृक्ष लगाने मात्र से नहीं, उनकी देखभाल और संरक्षण भी आवश्यक है। पौधारोपण अभियान वृद्धाश्रम को हरियाली युक्त, स्वच्छ व शांतिपूर्ण वातावरण देने के उद्देश्य से किया गया है। आने वाले समय में और अधिक पौधों का रोपण कर इस क्षेत्र को हराभरा बनाने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में भारतीय जतना पार्टी जयसंमद मंडल अध्यक्ष श्री लक्ष्मण मीणा, मंडल महामंन्त्री अनिल चैबीसा, उपाध्यक्ष मोतीलाल शर्मा, कोषाध्यक्ष जीवन सिंह, ओबीसी मोर्चा महामंन्त्री देवानन्द पटेल, अमरपुरा उपसंरपच मोहन गर्ग, अमरपुरा पूर्व सरंपच रामजी मीणा, सामाजिक कार्यकर्ता मांगीलाल बुनकर, ”सुखधाम” वृद्धाश्रम अधीक्षक नरेश कुमार काउसंलर निर्मला कुमारी, सुमिला कुमारी, कमलेश कुमार, तारा बाई, उदयपुर दृष्टि बाधित छात्रावास अधीक्षक मुकेश कुमार जाट, नरेश टेलर आदि ने लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने पौधों की देखभाल की शपथ व जिम्मेदारी ली और हरियालो राजस्थान अभियान को सफल बनाने हेतु ग्रामीणों से सहयोग की अपील की।