GMCH STORIES

लाडनूं तथा मारवाड बागरा रेलवे स्टेशन स्वच्छता में प्रथम रहे

( Read 22699 Times)

02 Oct 19
Share |
Print This Page
लाडनूं तथा मारवाड बागरा रेलवे स्टेशन स्वच्छता में प्रथम रहे

स्वच्छ भारत मिशन के तहत जोधपुर रेल मंडल द्वारा छोटे स्टेशनों को भी साफ सुथरा बनाये रखने तथा सुन्दर बनाने का अभियान चलाया गया। रेलवे की आतंरिक कमेटी द्वारा किये गये सर्वे में जोधपुर रेल मंडल के एनएसजी 5 के स्टेशनों में लाडनूं रेलवे स्टेशन तथा एनएसजी 6 के स्टेशनों में मारवाड बागरा रेलवे स्टेशन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार जोधपुर मंडल स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में एनएसजी 5 स्टेशनों की श्रेणी में सर्वाधिक अंक लेकर लाडनूं रेलवे स्टेशन तथा एनएसजी 6 में मारवाड बागरा रेलवे स्टेशन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । मंडल रेल प्रबन्धक श्री गौतम अरोरा द्वारा उच्च स्थान प्राप्त करने वाले 13 स्टेशनों को जोधपुर डीजल शेड में आयोजित स्वच्छ रेलवे स्टेशन पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कृत किया गया।

स्वच्छता में जोधपुर रेलवे स्टेशन को पूरे देश में सर्वोच्च स्थान पर पहुंचाने के पश्चात मंडल रेल प्रबन्धक श्री गौतम अरोरा की पहल और निर्देशन में जोधपुर रेल मंडल के सभी छोटे से छोटे स्टेशनों को स्वच्छ बनाने के लिए एक कार्य योजना प्रारम्भ की गई थी। जोधपुर मंडल के सभी स्टेशन स्वच्छ व सुन्दर बनाने की मुहिम में जोधपुर रेल मंड़ल के एनएसजी 5 स्तर के 22 रेलवे स्टेशनों तथा एनएसजी 6 स्तर के 88 रेलवे स्टेशनों को शामिल करते हुए कुल 110 छोटे रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता सर्वेक्षण कराया गया। स्वच्छता सर्वेक्षण के मापदंडों के आधार पर दिये गये अंकों के आधार पर रैंकिग में एनएसजी 5 स्तर के रेलवे स्टेशनों में प्रथम स्थान लाडनूं ,द्वितीय स्थान मकराना तथा तृतीय स्थान सुजानगढ़ रेलवे स्टेशन ने प्राप्त किया। एनएसजी 6 स्तर के रेलवे स्टेशनों में प्रथम मारवाड बागरा, दूसरा बोमादडा, तीसरा रोहट , चौथा तिंवरी, पांचवा बेसरोली, छ्ठा उदरामसर, सातवां भीकमकोर, आठवां तालछपर, नौवां गच्छीपुरा व दसवॉ स्थान सालावास रेलवे स्टेशन का रहा। मंडल रेल प्रबन्धक श्री गौतम अरोरा द्वारा इन सभी स्टेशनों के स्टेशन मास्टर को प्रशस्तिपत्र व शील्ड प्रदान की गई । इसके अतिरिक्त इन स्टेशनों के प्रभारी सुपरवाईजर टी आई डेगाना श्री बंसीलाल , टीआई -1 जोधपुर श्री सुरेश शर्मा, टीआई -3 श्री हेमन्त शर्मा तथा इंजीनियरिंग विभाग के सीनियर सैक्शन इंजीनियर लाइन श्री मनोज कुमार शर्मा,सीनियर सैक्शन इंजीनियर डेगाना श्री संजय कुमार तथा सीनियर सैक्शन इंजीनियर समदडी श्री प्रमोद कुमार को क्रमश: प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिये पुरस्कृत किया गया ।    

 स्वच्छता सर्वेक्षण के मापदंडों में रेलवे स्टेशन से कबाड तथा अनुपयोगी सामान को हटाने, स्टेशन की सामान्य साफ सफाई तथा भवन तथा आस-पास के क्षेत्र को उन्नत बनाये रखने के लिये किये गये प्रयास, स्टेशन के सामान्य रखरखाव , रिकॉर्ड को साफ सुथरा व व्यवस्थित रखने तथा हरित रुप को निखारने के लिए नंबर निर्धारित किये गये थे। रेलवे अधिकारियों की सर्वे टीम ने सभी रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता बनाये रखने के लिए, स्टेशन स्टाफ, यातायात निरीक्षक तथा सीनियर सैक्शन इंजीनियर द्वारा किये गये कार्यों का मूल्याकंन करते हुए अंक प्रदान किये । इन अंकों के आधार पर रैंकिग की गई।  

मंडल रेल प्रबन्धक श्री गौतम अरोरा ने जोधपुर रेलवे स्टेशन डायरेक्टर श्री नारायण लाल की इस स्वच्छता अभियान को कुशल तरीके से संचालित करने के लिये तरीफ करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि जोधपुर रेल मंडल के प्रत्येक रेलवे स्टेशन के साफ सुथरा व व्यवस्थित रहने से कार्य करने में आसानी होगी तथा कर्मचारियों में उत्साह बढेगा व कार्यक्षमता में भी वृद्वि होगी। जोधपुर रेलवे स्टेशन डायरेक्टर श्री नारायण लाल ने जोधपुर मंडल स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 की जानकारी दी तथा सभी का धन्यवाद किया । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने किया।     

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jodhpur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like