GMCH STORIES

जयपुर स्टेशन पर क्विक वाटरिंग सिस्टम से मात्र १० मिनट में ट्रेन में भरा जा रहा है पानी

( Read 4438 Times)

10 Jul 19
Share |
Print This Page
जयपुर स्टेशन पर क्विक वाटरिंग सिस्टम से  मात्र १० मिनट में ट्रेन में भरा जा रहा है पानी

जयपुर स्टेशन पर ट्रेनों में पानी भरे जाने में लगने वाले समय में बचत करने के लिये क्विक वाटरिंग सिस्टम (Quick Watering System) लगाया गया है यह प्रणाली पूर्णतया कम्प्यूटर आधारित है। यह प्रणाली SCADA (Superiosary control and data actuation system) है। इस सिस्टम में ३ बूस्टर पम्प मुख्य फीडर से जुडे होते है, जो कि पानी के उपयोग के अनुसार २-५ kg तक पानी के प्रेशर को ऑटोमैटिक तरीके से मेन्टेन कर सकते है।

                इस प्रणाली के उपयोग से २४/४८ फुल लोड की ट्रेन में मात्र १० मिनट में पानी भरा जा सकता है, इस प्रणाली से ट्रेन में पानी भरने में लगने वाले समय की बचत तो होती ही है साथ ही इस तकनीक के उपयोग में पानी की भी बचत होती है। इस सिस्टम को स्मार्ट फोन के द्वारा भी संचालित किया जा सकता है। इसमें पाइपों व नलों में लिकेज से होने वाले पानी की बर्बादी भी नहीं हेाती है। इस सिस्टम में पानी की खपत को मॉनीटर करने के लिये incoming and outgoing फीडर पर digital flow meter लगे होते हैं जिससे पानी की अधिक खपत पर निगरानी रखी जाती है।

इस प्रणाली  के उपयोग से जल संरक्षण को भी बढावा मिल रहा है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jodhpur News , Rajasthan
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like