जैसलमेर। स्वच्छता ही सेवा अभियान-2025 के तहत गुरुवार को जैसलमेर की ऐतिहासिक गड़ीसर झील के तट पर “एक दिन एक घंटा - एक साथ” थीम पर आधारित श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों, नगर परिषद के कार्मिकों, सामाजिक संगठनों, स्थानीय नागरिकों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं की भागीदारी रही इस दौरान गड़ीसर झील क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें प्लास्टिक कचरा, झाड़ियों एवं अन्य अपशिष्टों को हटाया गया।
जिला कलक्टर प्रताप सिंह के निर्देशन में आयोजित इस अभियान में मुख्य कार्यकारी अधिकारी रश्मि रानी, नगरपरिषद आयुक्त, स्वच्छ भारत मिशन टीम, स्थानीय नागरिक एवं स्वयंसेवक शामिल रहे सभी ने स्वच्छता को लेकर जनजागरूकता बढ़ाने एवं स्वच्छ वातावरण बनाए रखने की शपथ भी ली।
जिला प्रशासन द्वारा आमजन से अपील की गई कि वे स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में शामिल करें और अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने में सक्रिय भागीदारी निभाएं।