जैसलमेर:रक्षाबंधन के पावन पर्व पर 128 ईटीएफ द्वारा ग्राम पंचायत बांकल्सर के पीएम श्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय 2 एमडी महादेव नगर में सघन पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अनूठे आयोजन की थीम रक्षा का बंधन पेड़ों की रक्षा का वचन” रखी गई।
कार्यक्रम में बालिकाओं ने पौधों को राखी बांधकर उन्हें हरे भाई’का दर्जा दिया और उनकी देखभाल का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि 128 ईटीएफ के कमान अधिकारी कर्नल मोहन सिंह राठौड़ ने कहा कि जैसे बहनें अपने भाई की लंबी उम्र और सुरक्षा की कामना करती हैं] वैसे ही पेड़ों की रक्षा करना भी हमारी जिम्मेदारी है उन्होंने भाइयों को राखी के साथ पौधे भेंट करने की सलाह दी] ताकि यह पर्व पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक बन सके।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत बांकल्सर के सरपंच राजू राम बिश्नोई] विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बलवंत सिंह राजपुरोहित] भाजपा मंडल अध्यक्ष जोगराज सिंह राजपुरोहित] विद्यालय के प्रधानाध्यापक स्वरूप सुथार] वरिष्ठ पत्रकार गिरधारी लाल लोहिया] मदन लाल सुथार] तेजराज सिंह राजपुरोहित सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान पौधों की सुरक्षा और नियमित देखभाल का संकल्प दिलाया गया बालिकाओं ने वचन लिया कि वे इन पौधों को बड़े होने तक पानी, खाद और सुरक्षा प्रदान करेंगी यह आयोजन न केवल प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता जगाने का प्रयास है, बल्कि रक्षाबंधन को एक नई, प्रेरणादायक पहचान भी देता है। कार्यक्रम के अंत में सुबेदार देवेन्द्र सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों व शिक्षकों आदि का आभार व्यक्त किया।