जैसलमेर: दी ट्रायो कलेक्शन द्वारा जैसलमेर स्थापना दिवस के अवसर पर बालिकाओं के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन अखे प्रोल स्थित सोनार दुर्ग में किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों की कक्षा 9 से 12 की 23 बालिकाओं ने त्रिकूटगढ़ को अपने-अपने अंदाज में कागज पर उकेरा।
चित्रकला प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह के अवसर पर आयुक्त, नगर परिषद लजपाल सिंह सोढा के मुख्य आतिथ्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी (मु.) माध्यमिक, महेश बिस्सा की अध्यक्षता एवं प्रस्तर कला के कारीगर लियाकत अली के विशिष्ठ अतिथ्य में आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में दी ट्रायो कलेक्शन के चेयरमेन, पर्यअनविद एवं समाज सेवी जितेन्द्र सिंह राठौड़ एवं उम्मेद सिंह ने आगुन्तक अतिथियों का स्वागत करते हुए चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी बालिकाओं के अभिभावकों, उनके अध्यापकों का धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही प्रतिभागी बालिकाओं से कहा कि आपने जैसलमेर के स्थापना दिवस पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेकर