जैसलमेर:खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग जयपुर के संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी संदीप गौड ने गुरूवार जिले की कई दुकानों का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने बडाबाग, अमरसागर, मूलसागर, भादासर व लाणेला की उचित मूल्य दुकानों पर जाकर वहां के उचित मूल्य दुकानदारों को गिवअप अभियान में प्रगति लाने के निर्देश दिये।
इस दौरान उन्होंने अपात्र परिवारों को जागरूक कर अभियान के तहत आवेदन कर खाद्य सुरक्षा सूची से अपना नाम हटाने के लिए प्रेरित करने को कहा। उन्होंने बताया कि इस माह के अन्त तक डेटा प्राप्त किया जाएगा। अपात्र परिवारों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही कर गेहूं की राशि वसूल की जाएगी साथ ही ऐसे परिवारों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी।
निरीक्षण के समय दुकानदारों को आधार सीडिंग व ई केवाईसी कार्य को भी शीध्रता से शतप्रतिशत करने के निर्देश दिये साथ ही नये चयनित परिवार यदि चयन के तीन माह के भीतर अपनी ई केवाईसी उचित मूल्य दुकानदार के पास पोस मशीन में करवाले अन्यथा तीन माह बाद बिना ई-केवाईसी के खाद्य सुरक्षा सूची से स्वतः ही हट जाऐगें। निरीक्षण के दौरान राम सिंह मीणा जिला रसद अधिकारी एवं मूरारी लाल प्रवर्तन अधिकारी साथ रहे।