जैसलमेर: मुख्यमंत्री थार सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अंतर्गत कार्य योजना तैयार करने के उद्देश्य से आज सोमवार को जिला कलक्टर प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डीओआईटी सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई बैठक में VC के माध्यम से बाड़मेर जैसलमेर के सांसद श्री उम्मेदा राम बेनीवाल जुड़े, साथ ही इस अवसर पर जैसलमेर विधायक श्री छोटूसिंह भाटी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सदस्य सचिव रश्मि रानी सहित संबंधित विभागीय जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
समन्वय के साथ ठोस योजना निर्माण पर ज़ोर
जिला कलक्टर ने कहा कि यह कार्यक्रम थार सीमा क्षेत्र के गांवों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है बैठक में योजनाओं से संबंधित प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की गई जिला कलेक्टर ने जल, विद्युत, कृषि, पशुपालन, शिक्षा, पेयजल, सड़क, स्वास्थ्य, और महिला सशक्तिकरण से संबंधित प्रस्तावों की योजना के नियमानुसार एवं जमीनी आवश्यकताओं के अनुसार प्राथमिकता निर्धारण करने के निर्देश दिए।
साथ ही, जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को योजना के नियमानुसार जो भी कार्य अनुमत एवं जरूरी है, उसकी सूची बना कर राज्य सरकार को अनुमोदन हेतु भिजवाने के लिए निर्देशित किया।