(mohsina bano)
जैसलमेर | भीषण गर्मी एवं संभावित हीटवेव की स्थिति को देखते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के निर्देशों की अनुपालना में अंतिम छोर के गांवों एवं ढाणियों तक जलापूर्ति सुनिश्चित करने हेतु परियोजना क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया गया।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, परियोजना खण्ड प्रथम जैसलमेर के अधिशाषी अभियन्ता जेराराम ने थैयात, हमीरा, रिदवा, भोजका, झाबरा, चान्धन व सोडाकोर गांवों में नहरी शुद्ध पेयजल आपूर्ति की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान सहायक अभियंता चेतन सांखला व संबंधित फर्म के प्रतिनिधि श्याम सिंह भी साथ मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अभियन्ता ने निर्देश दिए कि परियोजना से जुड़े सभी गांवों में अंतिम छोर तक पर्याप्त मात्रा में नियमित रूप से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। साथ ही अवैध जल कनेक्शनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश भी प्रदान किए गए।