जैसलमेर। जिले में पेयजल, विद्युत, हीटवेव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु जिला कलक्टर प्रताप सिंह की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन बुधवार, 16 अप्रैल को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर परसाराम ने जानकारी देते हुए बताया कि संबंधित सभी विभागीय जिलाधिकारी अपने-अपने विभागों से जुड़ी अद्यतन सूचनाओं के साथ अनिवार्य रूप से नियत समय पर बैठक में उपस्थित रहें, इसके निर्देश जारी किए गए हैं।