जैसलमेर। पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार 22 अप्रैल, मंगलवार को जिले में पृथ्वी दिवस का आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्देश्य आमजन में पर्यावरणीय मुद्दों को लेकर जागरूकता फैलाना है।
इस आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने हेतु जिला कलक्टर प्रताप सिंह द्वारा संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने उपवन संरक्षक, जैसलमेर को आयोजन का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है तथा अन्य विभागीय अधिकारियों को पृथ्वी दिवस के समुचित क्रियान्वयन के लिए विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी हैं।
पृथ्वी दिवस को जिले में प्रभावशाली ढंग से मनाने के लिए सभी विभागों को समन्वित प्रयास करने होंगे, ताकि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सकारात्मक संदेश जन-जन तक पहुंचे।