जैसलमेर। जिले की कृषि उपज मण्डी समिति में जीरे की अधिकतम बोली सोमवार को 23,500 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंची, जिससे किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। जीरा, ईसब, सरसों जैसी फसलों की आवक के बीच, ऊंझा (गुजरात) के प्रतिष्ठित व्यापारी किरणभाई पटेल और शैलेषभाई चौधरी द्वारा की गई बोली ने मण्डी में प्रतिस्पर्धा को और बढ़ाया।
गौरतलब है कि मण्डी समिति के प्रशासक एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर परसा राम सैनी द्वारा 26 मार्च को विधिवत रूप से जीरा मण्डी का शुभारंभ किया गया था। तब से ही किसानों और व्यापारियों की भागीदारी में लगातार इज़ाफा हो रहा है।
मण्डी समिति के सचिव रामप्रताप सिंह ने बताया कि अब फलोदी और ऊंझा के कई व्यापारियों ने मण्डी में लाइसेंस के लिए आवेदन भी किया है। इससे स्थानीय और बाहरी व्यापारियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ी है, जिससे किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिलने लगा है।
सचिव ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा स्थित मण्डी में जीरा, ईसब, सरसों, चना, ग्वार, रायडा, अरंडी, मूंगफली सहित सभी कृषि उत्पादों की नीलामी बोली के माध्यम से बिक्री होती है। उन्होंने जिले के सभी किसानों से अपील की कि वे अपनी उपज मण्डी में लाकर अधिकतम मूल्य प्राप्त करें।
जेठवाई के किसान जीवणाराम ने कहा, "मैं तीसरी बार अपनी उपज मण्डी प्रांगण में लाया हूं और मुझे सर्वोत्तम मूल्य मिला। सभी किसान भाइयों से अनुरोध है कि वे अपनी उपज यहीं लाकर बेचें और बेहतर दाम पाएं।"