GMCH STORIES

अंबेडकर जयंती पर कलक्टर ने दी प्रेरणा

( Read 961 Times)

15 Apr 25
Share |
Print This Page

अंबेडकर जयंती पर कलक्टर ने दी प्रेरणा

जैसलमेर। भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके महान जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेने की बात कही। उन्होंने बाबा साहेब को गरीब, वंचित और दलितों का मसीहा बताया और उनके तीन मूलमंत्र – शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो – को जीवन में अपनाने की सीख दी।

फतेहगढ़ स्थित समाज कल्याण छात्रावास में आयोजित समारोह में कलक्टर सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और बाबा साहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अच्छी शिक्षा लेकर डॉ. अंबेडकर के आदर्शों को अपनाएं और अपने जीवन को सफल बनाएं।

इस अवसर पर तहसीलदार नखत सिंह, भवानीसिंह चारण सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के पश्चात कलक्टर सिंह ने छात्रावास का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को छात्रों को गुणवत्तापूर्ण भोजन, शीतल पेयजल, स्वास्थ्य सेवाएं एवं स्वच्छता जैसी सुविधाएं समय पर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान कलक्टर ने छात्रावास में रह रहे विद्यार्थियों से संवाद कर उनका मार्गदर्शन किया और निर्माणाधीन भवन कार्यों को समय पर तथा गुणवत्तापूर्ण पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे मन लगाकर पढ़ें और अपने माता-पिता के सपनों को साकार करें।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like